Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता व केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर शोक जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चांडी के दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। खड़गे ने ट्वीट कर परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
राहुल गांधी ने कहा है कि चांडी अनुकरणीय जमीनी स्तर के कांग्रेस नेता थे। उन्हें केरल के लोगों की आजीवन सेवा के लिए याद किया जाएगा। हम उन्हें हमेशा बहुत याद करेंगे। उनके सभी प्रियजनों के प्रति बहुत सारा प्यार और संवेदना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है ओमन चांडी जन नेता थे। वह केरल की सेवा में हमेशा लगे रहे। उल्लेखनीय है कि चांडी का मंगलवार सुबह बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। चांडी 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे।
MadhyaBharat
18 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|