Since: 23-09-2009
इंफाल। मणिपुर में युवतियों के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म कर उन्हें नग्न कर सड़कों पर घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के कड़े रुख के बाद इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार की रात मुख्यमंत्री से बात की और घटना में शामिल किसी को भी न बख्शने को कहा है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को धोउबल जिला से गिरफ्तार किया है। संदिग्ध की पहचान 32 साल के हेराडास के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए दूसरे व्यक्ति का नाम पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। आरोप है कि हेराडास ने ही घटना का चौंकाने वाला वीडियो वायरल किया था। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे देशभर में गुस्से और निंदा की लहर है।
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने इस दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार करने और उचित सजा देने का आदेश दिया था। इस संबंध में गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने बताया कि मणिपुर पुलिस ने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस घटना को 'निम्नतम स्तर पर अमानवीय' बताते हुए गहरी चिंता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
दरअसल, मणिपुर में 3 मई को कुकी समाज के कई संगठनों ने मैतेई को एसटी का दर्जा देने के मुद्दे पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही हिंसा की शुरुआत की थी। बताया गया है कि गत 4 मई को मणिपुर के कांगपोकपी जिले में दो महिलाओं के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद भीड़ ने दोनों महिलाओं को नग्न कर सड़कों पर निकाला था। इस दौरान किसी ने उस दौरान का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई संपत्तियों में तोड़फोड़ और लूटपाट की और कई घरों में आग लगा दी है। ग्रामीणों पर भी हमला किया।
मिली जानकारी के अनुसार 4 मई वाले दिन हिंसक उपद्रव के बीच उन्मादी लोगों तीन युवतियाें का अपहरण कर धान के खेत में ले जाया गया। बताया गया कि एक युवती वहां से भाग गई। बाद में दो युवतियों को पूरी तरह नग्न करके सामूहिक बलात्कार किया। भाई ने अपनी बहन को बदमाशों से बचाने का साहसिक प्रयास किया, लेकिन भीड़ ने उसे बेरहमी से मार डाला।
MadhyaBharat
20 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|