Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह को राज्यसभा के मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।
संजय सिंह आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर सभापति के आसन के बहुत करीब पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। सभापति ने उन्हें शांत रहने को कहा और अपने स्थान पर जाने का अनुरोध किया लेकिन वह नहीं माने। नेता सदन पीयूष गोयल इस बारे में सदन में प्रस्ताव लाये, जिसे ध्वनिमत से मंजूर किया गया। उसके बाद आसन ने सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के आरोप में सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए सस्पेंड कर दिया।
उल्लेखनीय है कि आप सांसद संजय सिंह मणिपुर में हो रही हिंसा पर चर्चा करने की मांग को लेकर सभापति के आसन के बहुत करीब पहुंच गए थे। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि मणिपुर में जिस महिला के साथ दुर्व्यवहार हुआ था, उसके पति करगिल के युद्ध में हिस्सा ले चुके सेना के रिटायर्ड सूबेदार हैं। यह गंभीर मुद्दा है। सदन में चर्चा होनी चाहिए।
MadhyaBharat
24 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|