Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों का संगठन (इंडिया) ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद में आकर मणिपुर मुद्दे पर विस्तृत जानकारी दें।
कांग्रेस का कहना है कि विपक्षी दलों के संगठन (इंडिया) की संयुक्त मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी इस विषय को लेकर संसद को संबोधित करें और मणिपुर के हालात से देश को अवगत कराएं। कांग्रेस ने कहा कि इस विषय को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर में बैठक हुई है। जहां यह निर्णय लिया गया है।
बैठक के बाद खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में 83 दिनों से लगातार हिंसा जारी है। वहां से आए दिन, दिल दहला देने वाली कहानियां सामने आ रही हैं। ऐसे मुद्दे पर प्रधानमंत्री को सदन में जवाब देना चाहिए। खड़गे ने कहा कि विपक्षी दलों का संगठन (इंडिया) ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर जवाब मांगा है। प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि उनकी सरकार हालात सुधारने के लिए क्या कर रही है और मणिपुर में हालात कब सामान्य होंगे? खड़गे ने कहा कि उन्होंने राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |