Since: 23-09-2009
मुंबई। एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) की टीम ने गोंदिया में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जो आतंकी संगठन अल सफा का सक्रिय सदस्य है। शाहनवाज की गिरफ्तारी इससे पहले पुणे में गिरफ्तार आतंकवादी मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूसुफ खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद की निशानदेही पर की गई है। इन तीनों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि तीनों पुणे में बम विस्फोट की साजिश रच रहे थे।
कोथरुड पुलिस स्टेशन की टीम ने पुणे के कोथरुड इलाके में से मोहम्मद युसुफ खान और मोहम्मद युनुस मोहम्मद को मोटर साइकिल की चोरी का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया था। शुरुआती पूछताछ में इन लोगों ने अपने हिंदू नाम बताये थे, लेकिन ट्रूकालर के सहयोग से दोनों की असलियत सामने आई। इसके बाद पता चला कि दोनों राजस्थान के एक मामले में इनामी आतंकवादी थे। इसके बाद कोथरुड पुलिस ने इन दोनों को एटीएस को सौंप दिया था। इसके बाद एटीएस ने इन दोनों से पूछताछ कर तीसरे आतंकवादी शाहनवाज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इन तीनों आतंकियों ने पुणे, सतारा और कोल्हापुर जिले के जंगलों में बम बनाने और बम विस्फोट की ट्रेनिंग भी ली थी। साथ ही तीनों ने अन्य छह लोगों को भी अपने साथ जोड़ा है। एटीएस की टीम अन्य छह लोगों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |