Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मणिपुर का दौरा करेगा।
चड्ढा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मणिपुर में हजारों लोग बेघर हो गए हैं। सैकड़ों लोगों की जान चली गई और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध हुए हैं। संसद के दोनों सदनों में मणिपुर को लेकर हम चर्चा की मांग कर रहे हैं। विपक्ष चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद इस मुद्दे पर सदन में जवाब दें।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष की ओर से स्वीकार किए जाने के बाद जब तक उस प्रस्ताव पर बहस और मतदान नहीं हो जाता, नियमत: तब तक कोई अन्य विधायी कार्य नहीं किया जा सकता, लेकिन भाजपा सरकार इन नियमों का उल्लंघन कर रही है। नियमित कामकाज कर रही है।
मणिपुर की एक वीडियो की जांच सीबीआई द्वारा अपने हाथ में लेने के मामले पर चड्ढा ने कहा कि इसपर कार्रवाई करने में काफी देर हो चुकी है। भाजपा को 80-85 दिन लग गए कार्रवाई करने में जबकि राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण लोग हर दिन परेशान हो रहे हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |