Since: 23-09-2009
मुंबई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर में मुंबई-नागपुर हाई-वे पर शनिवार की भोर में दो निजी बसों की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। सभी घायलों को बुलढाणा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इनमें से पांच गंभीर घायलों का इलाज जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। साथ ही सभी घायलों का इलाज मुफ्त किया जाएगा। मामले की गहन छानबीन मलकापुर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार शनिवार की भोर में करीब 03 बजे मलकापुर में नागपुर से नासिक आने वाली और अमरनाथ से हिंगोली जानेवाली दोनों निजी बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में बस चालक संतोष आनंदराव जगताप, राधाबाई सखाराम गढ़े, अर्चना गोपाल घुकसे, सचिन शिवाजी महादे, शिवाजी धनाजी जगताप और कानोपत्रा गणेश की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बस में सवार मेनका विष्णु खुले, द्वारकाबाई गजानन रोडगे, महादेव सांभा रणबाले, गंगाराम गीते, संतोष भीकाजी जगताप, भगवान नारायण गिते, राधानाथ घुकसे, लीलाबाई एकनाथ आसोले, पार्वती काशीनाथ थोकले, बद्रीनाथ संभाजी करहाले, गिरिजाबाई बद्रीनाथ करहाले, बेबीताई करहाले, हनुमंत संभाजी फाल्के, काशीराम महाजी गिते, भागवत पुंजाजी फाल्के, किसन नामाजी फसाटे, गणेश शिवाजी जगताप, उमाकांत महादजी येवले, बेबीबाई बद्रीनाथ करहाले, गिरजाबाई बद्रीनाथ करहाले, संगीता पोद्दार, विक्रांत अशोक समरित और तीन अन्य घायल हुए हैं।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही बुलढाणा जिला कलेक्टर डॉ. एचपी तुम्मोड ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय में जाकर घायलों से मुलाकात की और चिकित्सालय प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है।
MadhyaBharat
29 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|