Since: 23-09-2009
नूंह/गुरुग्राम। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल गुरुग्राम की बृजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में सोमवार को उपद्रवियों ने वाहनों पर पथराव और आगजनी की गई है। बृजमंडल यात्रा के दौरान उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया। इसके बाद पुलिस ने बाजार बंद करा दिए और नूंह और हथीन में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने शांति बहाल करने और मौके पर अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात करने की बात कही है। इस संबंध में विज ने केन्द्र सरकार से भी बात की है।
बताया गया कि सोमवार की सुबह गुरुग्राम के सिविल लाइन से शुरू हुई बृजमंडल यात्रा जैसे ही मेवात में पहुंची तभी उपद्रवियों ने हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पुलिस पर भी जमकर पथराव कर दिया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बाजार बंद करवा दिए। नूंह और हथीन में इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। इस विवाद के कारण मंदिर में हजारों लोग फंसे हैं।
लोगों का कहना है कि मेवात में ब्रज मंडल यात्रा पर स्थानीय अराजक लोगों ने उस वक्त हमला बोल दिया, जब सैकड़ों लोग वाहन पर सवार होकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने नूंह स्थित नल्हड़ शिव मंदिर में जा रहे थे। गुरुग्राम के विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह का कहना है कि यह हमला अचानक हुआ है। कई गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गया। इनमें एक मीडिया की गाड़ी और दो पुलिस की गाडिय़ां भी शामिल हैं। यात्रा पर हुए हमले में यह जानकारी जरूर सामने आ रही है कि यात्रा पर हमला करने के लिए शरारती तत्वों ने पहले से ही तैयारी की हुई थी। लोग तलवार और कट्टा लेकर नूंह में छिपे हुए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नूंह के साथ-साथ गुरुग्राम और पलवल पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने अराजक तत्वों पर काबू पाने के लिए गुरुग्राम और पलवल जिला से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई है।
इसी बीच जानकारी मिली है कि नूंह में बवाल के बीच उपायुक्त रात 8:30 बजे दोनों गुटों के साथ बैठक करेंगे।हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा 2 अगस्त तक निलंबित कर दी गई है।
नूंह हिंसा की घटना को लेकर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मौके पर पर्याप्त संख्या में बल तैनात किया जा रहा है। हमने केंद्र से भी बात की है। हम वहां शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। जहां-जहां पर लोग फंसे हुए हैं, उन्हें निकाला जा रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |