Since: 23-09-2009
मुंबई। विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की दो दिवसीय बैठक 31 अगस्त एवं 01 सितंबर को मुंबई में आयोजित की गई है। इसमें पांच राज्यों के मुख्यमंत्री सहित देशभर के विभिन्न विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। यह जानकारी शनिवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दी।
पटोले ने पत्रकारों को बताया कि बैठक की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक का समय तय करने और तैयारी पर चर्चा करने के लिए महाविकास अघाड़ी के आला नेताओं की बैठक हुई। इसमें बैठक की तैयारी के लिए 15 नेताओं की टीम बनाई गई है। इस टीम में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस से पांच-पांच नेता शामिल हैं। टीम के सदस्यों के बीच समन्वय की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर सौंपी गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार की मौजूदगी में पटोले ने कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार हमारे साथ हैं। ये दोनों नेता हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। हम उनके साथ मिलकर इस बैठक की योजना बना रहे हैं। इसके बाद गठबंधन इंडिया की अगली बैठक मुंबई में अगले वर्ष 20 फरवरी को होगी।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राऊत ने बताया कि बैठक में पांच राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं। इसलिए इस बैठक को सुरक्षा मुहैया करवाने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। इस संबंध में राज्य सरकार से बात की जाएगी। राऊत ने कहा कि 31 अगस्त को मुंबई के होटल ग्रांड हयात में उद्धव ठाकरे की ओर से सभी नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। एक सितंबर को बैठक के बाद सभी दलों के नेता संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
MadhyaBharat
5 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|