Since: 23-09-2009
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर स्थित पड़घा इलाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) ने आतंकियों को वित्तीय मदद पहुंचाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एनआईए के साथ महाराष्ट्र एटीएस की टीम भी साथ थी। पकड़े गए आरोपित का नाम अकीब आतिक नाचन के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि एनआईए और एटीएस की टीम ने शनिवार को तड़के पड़घा में छापा मारा था और नाचन को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि नाचन के घर से आतंकियों से संबंधित डिजीिटल दस्तावेज बरामद किए गए हैं, लेकिन इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है। दरअसल पुणे जिले के कोंडवा इलाके में गश्त के दौरान पुलिस ने मोहम्मद यूसुफ खान और मोहम्मद यूनुस साकी को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला कि दोनों एनआईए के इनामी आरोपित हैं। इसके बाद कोंडवा पुलिस स्टेशन की टीम ने इन दोनों को एनआईए को सोंप दिया था। एनआईए की टीम ने इन दोनों से पूछताछ के बाद मुंबई से जुबेर खान और जुल्फीकार अली बड़ोदावाला को गिरफ्तार किया था। जुल्फीकार अली की निशानदेही पर एनआईए की टीम ने आज पड़घा इलाके में अकीब अतिक नाचन को गिरफ्तार किया है। एनआईए की टीम इन पांचों आतंकियों से पूछताछ कर रही है। यह सभी अलसफा आतंकी संगठन से संबंधित बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार अकीब नाचन को 2022 में गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद 2023 में उसे जमानत मिल गई थी। गुजरात एटीएस की गिरफ्तारी से पहले अकीब नाचन ने पड़घा में एक आलीशान बंगला बनाया था। शक है कि यह बंगला नाचन ने आतंकी संगठनों से मिले पैसे से ही बनाया है। बंगले का उपयोग आतंकियों को ठहराने के लिए किया जा रहा है। एनआईए और एटीएस की टीम इस एंगल से भी छानबीन कर रही हैं।
MadhyaBharat
5 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|