Since: 23-09-2009
विदिशा। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान उसकी संपत्ति देख लोकायुक्त की टीम भी हैरान रह गई। दिन भर चली छापामार कार्रवाई में उसकी करीब 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त की टीम ने उसके भोपाल और विदिशा के लटेरी स्थित ठिकानों से 45 लाख रुपये कीमत का सोना, गहने और 21 लाख रुपये कैश भी बरामद किए हैं।
अशफाक अली राजगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ था। वह 2021 में सेवानिवृत्त हो गया था। लोकायुक्त में उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी। इसी सिलसिले में मंगलवार को अशफाक के भोपाल में दो मकान और लटेरी के ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए।
लोकायुक्त डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रिटायर्ड स्टोर कीपर अशफाक अली के भोपाल में ग्रीन वैली स्थित मकान से नोटों से भरा बैग मिला। नोट गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी। इस मकान का इंटीरियर फाइव स्टार होटल जैसा है। इसकी कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है। रिटायर्ड स्टोर कीपर अशफाक अली के घर पर 45 लाख का गोल्ड और गहने मिले हैं।
अशफाक अली के परिवार के सदस्यों के नाम पर 16 से अधिक अचल संपत्तियों की जानकारी सामने आई है। अशफाक अली, उसके बेटे जीशान अली, शारिक अली, बेटी हिना कौसर और पत्नी राशिदा बी के नाम पर करोड़ों रुपए की अचल संपत्तियां खरीदने के कागजात मिले हैं। लोकायुक्त की टीम इन दस्तावेजों को बारीकी से खंगाल रही है।
अभी तक की कार्रवाई में विदिशा के लटेरी में अशफाक और उसके परिजन के नाम चार इमारतें होने की जानकारी मिली है। इनमें आनंदपुर रोड पर 14000 स्क्वायर फीट में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और लगभग एक एकड़ जमीन पर करीब 2500 वर्ग फीट का आलीशान मकान समेत मुस्ताक मंजिल नाम से तीन मंजिला भवन शामिल है। मुस्ताक मंजिल में प्राइवेट स्कूल किराए से चल रहा है।
डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रिटायर्ड स्टोर कीपर अशफाक खान भोपाल में रहता है। उसकी लटेरी में भी इमारतें हैं। छापामार कार्रवाई के दौरान काफी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। प्रारंभिक आकलन के मुताबिक भोपाल और लटेरी में कुल 10 करोड़ की संपत्ति होने की जानकारी है। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है।
MadhyaBharat
9 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|