Since: 23-09-2009
मुंबई। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर शिवसेना के दोनों समूहों के विधायकों की अयोग्यता मामले की सुनवाई अगले सप्ताह से शुरू करेंगे। यह जानकारी मंगलवार को विधानमंडल सचिवालय के प्रवक्ता ने दी है।
जानकारी के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष आगामी सोमवार से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) समूह के विधायकों की सुनवाई करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह के विधायकों की सुनवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले की सुनवाई के बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपना है। इसी वजह से राहुल नार्वेकर ने शिवसेना विधायकों को एक महीने पहले नोटिस जारी किया था लेकिन मुंबई में विधानमंडल का वर्षाकालीन सत्र शुरू था, इसी वजह से विधायकों ने सुनवाई के लिए समय की मांग की थी। विधानमंडल का वर्षाकालीन सत्र समाप्त होने के बाद अध्यक्ष ने अगले सप्ताह से शिवसेना विधायकों की सुनवाई का निर्णय लिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |