Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि हमारी प्लानिंग और परिश्रम की निरंतरता बनी रहेगी, जिसका परिणाम होगा कि हम विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच कर रहेंगे। देश का विश्वास है कि 2028 में आप जब अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे, तब ये देश पहले 3 देशों में होगा।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष की आर्थिक नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष का यही रवैया चलता रहा तो देश के दिवालिया होने की गारंटी है।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि विपक्ष की अर्थव्यवस्था डूबने, डबल डिजिट महंगाई, नीति पेरालाइसिस, अस्थिरता, भ्रष्टाचार, तुष्टीकारण, परिवार, बेरोजगारी, आतंक, हिंसा व तुष्टीकरण और देश को दो शताब्दी पीछे पहुंचाने की गारंटी है।
पूर्वोत्तर में शांति की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में वहां शांति का सूरज उगेगा।
MadhyaBharat
10 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|