Since: 23-09-2009
धार। जिले के बाग थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवा में शनिवार देर शाम को मधुमक्खी का छत्ता तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। छत्ता तोड़ने के दौरान मधुमक्खियाें ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी के जिला चिकित्सालय के लिए भेजा गया। जहां सभी का उपचार जारी है। वहीं रविवार सुबह पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार ग्राम खेरवा के कुछ लोग रविवार सुबह जंगल में एक पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान शहद निकालने वाले लोगों ने दवाई का स्प्रे किया। दवा छिड़कते ही मधुमक्खियां भड़क गई और ग्रामीणों पर आक्रमण कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में खेरवा निवासी बोंदरसिंह (55 वर्ष) पुत्र शेरसिंह के मुंह पर बड़ी संख्या में मधुमक्खी ने डंक मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दिनेश पुत्र धुमजी सहित तीन गंभीर रूप से घायल हो गए है। मधुमक्खी के दंश से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए ट्रैक्टर के माध्यम से बाग अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी के जिला चिकित्सालय के लिए भेजा गया।
सहायक उप निरीक्षक राजेश चौहान ने बताया कि बाग थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवा में कुछ लोग जंगल में एक पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान मधुमक्खी के दंश से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार जारी है। मृतक व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम कर रविवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |