Since: 23-09-2009
मुंबई। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली और सातारा जिलों में बुधवार सुबह भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए। इन झटकों से कोई हताहत नहीं हुआ है। भूकंप की तीव्रता 3.4 रिक्टर स्केल दर्ज की गई है और भूकंप का केंद्र 5 किमी गहराई में बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 6.45 बजे कोल्हापुर जिले के साथ सांगली और सातारा जिले में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। कोल्हापुर से 76 किलोमीटर दूर चंदोली अभयारण्य इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसी तरह सातारा जिले के पाटन शहर समेत आसपास के गांवों में भूकंप का हलका झटका लगा।
सांगली की शिराला तहसील के कई गांवों में भूकंप की वजह से लोगों में सनसनी फैल गई थी। सुबह व्यायाम के लिए निकले नागरिकों में भय का माहौल रहा। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके कोयना बांध से 20 किमी दूर महसूस किए गए। हालांकि इससे बांध क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं हुआ है।
MadhyaBharat
16 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|