Since: 23-09-2009
लेह। लद्दाख में कारगिल हिल काउंसिल चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद राहुल गांधी गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुंच गए हैं। राहुल गांधी यहां प्रवास के दौरान लेह स्थानीय पार्टी नेताओं से बैठकें करेंगे। कांग्रेस लद्दाख के क्षेत्रीय मुद्दों को जोरशोर से उठाकर लोगों का विश्वास हासिल करने की कोशिश कर रही है।
राहुल गांधी के लेह पहुंचने पर लद्दाख कांग्रेस के प्रधान रिगजिन जोरा और अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो यात्रा के झंडे भी लहराये। लद्दाख कांग्रेस के नेताओं व क्षेत्र के युवाओं के साथ राहुल गांधी की औपचारिक बैठकें शुक्रवार को होंगी।
गुरुवार शाम को लद्दाख कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने लेह के होटल ग्रांड ड्रेगन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भेंट कर उन्हें लद्दाख के मौजूद हालात, भाजपा की रणनीति, जंस्कार में पार्टी कार्यकर्ताओं से उपजे हालात से अवगत करवाया है। राहुल गांधी शुक्रवार को लेह में अपनी बैठकों के दौरान लद्दाख कांग्रेस को कारगिल हिल काउंसिल चुनाव व अगले वर्ष होने वाले संसदीय चुनाव के लिए मजबूत बनाने पर मंथन करेंगे ।
MadhyaBharat
17 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|