Since: 23-09-2009
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पूर्व सांसद और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के नजदीकी ईश्वरलाल जैन के प्रतिष्ठान आरएल ज्वेलर्स पर छापा मारकर 50 किलो सोना और 87 लाख रुपये जब्त किया है। पूर्व सांसद ईश्वरलाल जैन ने ईडी की ओर से की गई जब्ती की कार्रवाई को गैरकानूनी बताया है। जैन ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि वे ईडी की कार्रवाई को कोर्ट में चुनौती देंगे।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने ईश्वरलाल जैन के जलगांव, नागपुर और नासिक में स्थित आर एल ज्वेलर्स के प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को सुबह से एक साथ छापेमारी शुरू की थी। इस छापेमारी में ईडी के 60 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। यह कार्रवाई शुक्रवार शाम तक लगभग 40 घंटे से अधिक समय तक चली। इसके बाद ईडी की टीम ने मौके से 50 किलो सोना और 87 लाख रुपये जब्त किये । बताया जा रहा है नासिक और नागपुर से ईडी की टीम ने कई दस्तावेज बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी भारतीय स्टेट बैंक से लिये गए 525 करोड़ रुपये के ऋण के मामले में की गई। हालांकि ईडी की ओर से अभी तक इस छापेमारी की अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।
ईश्वरलाल जैन ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक ऋण घोटाले का मामला सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (सीबीआई) ने दर्ज किया है। इसलिए इसके बाद ईडी की कार्रवाई होना कोई ताज्जुब की बात नहीं है। ईडी की टीम ने उनसे जो मांगा, सब दिया गया लेकिन ईडी ने जो जब्त किया, वह गलत और गैरकानूनी है। इसी वजह से वे ईडी की कार्रवाई को कोर्ट में चुनौती देंगे।
MadhyaBharat
19 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|