Since: 23-09-2009
लेह। लद्दाख में कैरी के पास शनिवार देर शाम सेना के काफिले का एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे लगभग नौ भारतीय सेना के जवान बलिदानी हो गए जबकि एक घायल हो गया। जो सेना का ट्रक हादसे का शिकार हुआ उसमें 10 जवान सवार थे।
अधिकारियों के मुताबिक हादसा देर शाम को हुआ। हादसे में बलिदानी होने वाले सैनिकों में आठ जवान और एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) शामिल हैं। घायल सैनिक का उपचार लेह स्थित सैन्य अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बलिदानी और घायल जवान सेना की 311 मीडियर रेजिमेंट आर्टलिरी से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि सेना का यह काफिला कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहा था।
MadhyaBharat
20 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|