Since: 23-09-2009
जम्मू। तीर्थयात्रियों में आई कमी को देखते हुए अमरनाथ यात्रा 23 अगस्त से अस्थायी रूप से रोक दी गई है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यह अस्थायी रोक यात्रा के रास्ते में कई जगह मरम्मत होने के चलते लगाई है।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड के आधिकारियों ने रविवार को कहा कि यात्रा के कई संवेदनशील हिस्सों पर इस समय सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मरम्मत कर रहा है। इसी के चलते पवित्र गुफा की ओर जाने वाले दोनों ट्रैक पर तीर्थयात्रियों की आवाजाही कम हो गई है। श्राइन बोर्ड ने कहा है कि मार्ग इस समय सही नहीं है। इसे देखते हुए यात्रा 23 अगस्त से दोनों मार्गों से अस्थायी रूप से निलंबित रहेगी।
इस साल 62 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई थी और 31 अगस्त को छड़ी मुबारक के कार्यक्रम के साथ समाप्त होगी। यात्रा दोनों मार्गों अनंतनाग जिले के पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले के बालटाल से एक साथ शुरू हुई। इस वर्ष अब तक 4.4 लाख से अधिक तीर्थयात्रा बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |