Since: 23-09-2009
अनूपपुर। जिले के चचाई स्थित अमरकंटक ताप विद्युत गृह में सोमवार देर रात सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो मजदूर झुलस गए। दोनों मजदूरों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद प्लांट प्रबंधन के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। वहीं घटना की जांच पुलिस कर रही है।
जानकारी अनुसार यह घटना अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई के सीएचपी मेंटेनेंस विभाग की है। रात करीब 10 बजे कि घटना में सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से वहां मौजूद दो मजदूर 39 वर्षीय प्रवीण पुत्र भुवनेश्वर गुप्ता निवासी बरगवां थाना चचाई एवं रामनरेश पुत्र 40 वर्षीय भोला प्रसाद पटेल निवासी चचाई कालोनी परिसर शामिल हैं।
MadhyaBharat
22 August 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|