Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार आगामी चुनावों में हार से घबराकर जांच एजेंसियों से कांग्रेस नेताओं को परेशान करवा रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा और पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाकार सहित कुछ अन्य लोगों के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर आपत्ति जताई है।
खेड़ा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ईडी छापेमारी हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है। पिछले कुछ दिनों में कई सर्वे में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ की जनता की ताकत है। हमें डराया नहीं जा सकता।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ''मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।''
पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी इस मामले को लेकर भाजपा और मोदी सरकार की आलोचना की है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |