Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र आयोजित किया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
जोशी ने एक्स पर कहा कि संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर तक बुलाया जा रहा है। इसमें पांच बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस की उम्मीद है।
सरकार की ओर से अभी तक इस विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। यह सत्र 09 व 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 के शिखर सम्मेलन के बाद हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था। इस सत्र में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया, जो गिर गया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |