Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर बताया कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और भारत सऊदी की रणनीतिक साझेदारी की क्षमता को और अधिक अनलॉक करने के तरीकों पर चर्चा की।
जी20 में भाग लेने के बाद क्राउन प्रिंस की आज से राजकीय यात्रा आरंभ हुई है। सुबह उनका राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |