Since: 23-09-2009
राजौरी। राजौरी जिले के नरला गांव में मंगलवार शाम से जारी मुठभेड़ में बुधवार को सुरक्षाबलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया है, जिससे इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है।
गौरतलब है कि राजौरी जिले के नरला गांव में मंगलवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। मुठभेड़ में सेना का एक जवान बलिदान हो गया था और चार अन्य जवान घायल हो गए थे।
खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को राजौरी के नरला गांव में इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू किया था। क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था और सेना का एक जवान बलिदान हो गया था और चार अन्य जवान घायल हो गए थे। घायल जवानों में से एक एसपीओ भी हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां पर उनका उपचार जारी है।
इस बीच बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई भारी गोलीबारी के दौरान सुरक्षाबलों ने दूसरे आतंकवादी को मार गिराया है। क्षेत्र में मुठभेड़ फिलहाल जारी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |