Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के तहत अगले 3 सालों में 75 लाख परिवारों को एलपीजी कनेक्शन देगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसके लिए आज 1650 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को उज्ज्वला योजना के विस्तार को मंजूरी प्रदान की।
उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण के तहत मुफ्त में चूल्हा और भरा हुआ सिलेंडर दिया जाता है। इसके अलावा योजना के लाभार्थियों को साल में 12 गैस सिलेंडर लेने पर प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी भी दी जाती है।
सरकार का कहना है कि परिवारों के टूटने, नए परिवारों के बनने और एक स्थान से दूसरे स्थान परिवारों के जाने के कारण बहुत से लोग इस योजना के लाभ से अब तक वंचित है। इन्हीं तक योजना का लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।
MadhyaBharat
13 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|