Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार सुबह नए संसद भवन के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का बटन दबाकर ध्वाजारोहण किया। संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन के गज द्वार के शीर्ष पर ध्वाजारोहण किया गया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे।
जगदीप धनखड़ ने कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है। दुनिया भारत की शक्ति और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है। हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां हम विकास, उपलब्धियां देख रहे हैं।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल और वी. मुरलीधरन के साथ राज्यसभा और लोकसभा में राजनीतिक दलों के नेता एवं अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में लोकसभा में सबसे बड़े दल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी उपस्थित थे। इस दौरान उनसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इतना ही काफी है। कल मल्लिकार्जुन खड़गे ने देर से सूचित किए जाने के कारण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने की बात कही थी।
उल्लेखनीय है कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पहले दिन पुरानी संसद में बैठक होगी और अगले दिन से गणेश चतुर्थी से नए संसद भवन में कार्यवाही होगी।
MadhyaBharat
17 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|