Since: 23-09-2009
हैदराबाद/नई दिल्ली। तेलंगाना में भाजपा के वरिष्ठ नेता येन्नम श्रीनिवास रेड्डी और टीडीपी नेता अली मस्काती रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।
कांग्रेस की ओर से एक्स पर लिखा गया कि आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में तेलंगाना के भाजपा नेता येन्नम श्रीनिवास रेड्डी और टीडीपी नेता अली मस्काती ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए.रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहे।
भाजपा ने 03 सितंबर की देर रात पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते येन्नम श्रीनिवास रेड्डी को निलंबित कर दिया था। श्रीनिवास कई मौकों पर पार्टी का खुलकर विरोध कर चुके हैं।
टीडीपी नेता एवं मस्काती डेयरी प्रोडक्ट्स के मैनेजिंग पार्टनर अली मस्काती भी आज हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक स्थल पर पहुंचे और औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |