Since: 23-09-2009
अनंतनाग। अनंतनाग जिले के कोकरनाग में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए चलाया जा रहा सुरक्षाबलों का अभियान सोमवार को छठे दिन भी जारी है। कोकरनाग के गडूल जंगलों में जारी अभियान में अब तक पांच आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। यहां से एक जला हुआ शव बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि ये आतंकी उजैर खान का शव हो सकता है। आतंकी उजैर खान के परिवार के सदस्यों का डीएनए सैंपल लेकर इसकी पड़ताल की जाएगी।
गौरतलब है कि बुधवार को सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद गडोले वन क्षेत्र में अभियान चलाया था जो सोमवार को भी जारी है। माना जा रहा है कि ये आतंकवादी अनंतनाग जिले के कोकरनाग में हुई मुठभेड़ के बाद बुधवार से यहां छिपे हुए हैं। मुठभेड़ में चार बलिदान हुए थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा टीआरएफ ने ली थी।
बताया जा रहा है कि हमले में 10 लाख के इनामी आतंकी उजैर का हाथ है। उजैर खान स्थानीय आतंकवादी है जो कोकेरनाग के नौगम गांव का रहने वाला है। वह जून 2022 से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है।
MadhyaBharat
18 September 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|