Since: 23-09-2009
भोपाल /बैतूल/ हरदा ।जन आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचे कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने बैतूल में जनसभा संबोधित को करते हुए कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर तीखे हमले किए। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पार्टी को आने लेते हुए कहा कि आजादी के बाद जिनके हाथों में सत्ता थी वेअच्छी नहीं थे लेकिन अब हमारा सौभाग्य है कि देश की जनता ने एक नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री दिया जिसने हम सब का भविष्य बदलकर देश का मान सम्मान बढ़ाया है।
मंत्री पटेल ने कहा कि जो काम 60 साल में नहीं हुए वह काम 9 सालों में हुए इस बार का चुनाव किसी राजनीतिक दल का नहीं है बल्कि यह चुनाव देशभक्त बना टुकड़ा टुकड़ा गैंग के साथ विकास बनाम विनाश के बीच है उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस मुक्त भारत के साथ कमल युक्त भारत बनाना है।
मंत्री पटेल ने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कमलनाथ का नाम तो कलंकनाथ है। वचन के नाम पर प्रदेश की जनता को धोखा दिया। सत्ता की खातिर अपने वचनों से जनता को ठगा।
MadhyaBharat
19 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|