Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। घरेलू विमानन उद्योग ने वर्ष 2023 के पहले आठ महीनों के दौरान यात्री यातायात में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जनवरी से अगस्त 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइनों द्वारा ले जाए गए यात्रियों की संख्या बढ़कर 1190.62 लाख के स्तर पर पहुंच गई। इस प्रकार यात्रियों की संख्या में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 38.27 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
केंद्रीय नागर विमानन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि यह लगातार वृद्धि एक सुरक्षित, कुशल ग्राहक केंद्रित विमानन इको-सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एयरलाइंस, हवाई अड्डों और नागर विमानन मंत्रालय द्वारा किए गए सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है। विमानन उद्योग उभरती यात्रा मांगों और नियमों को अपनाते हुए यात्री सुरक्षा एवं सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। घरेलू एयरलाइंस पूरे देश में आर्थिक विकास और कनेक्टिविटी को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |