Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को सरकार से पूछा कि महिला आरक्षण विधेयक कब लागू होगा। उन्होंने साथ ही ओबीसी महिलाओं को इसमें आरक्षण दिए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार सक्षम है और ऐसा कर सकती है।
राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि सरकार से विपक्षी की मांगों को मानते हुए शीतकालीन सत्र में नए सिरे से महिला आरक्षण विधेयक लाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि विपक्ष इसका समर्थन करता है लेकिन इसमें खामियां हैं, जिसे दूर किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को वर्तमान में ही लागू किया जा सकता है। इसके लिए जणगणना और बाद में परिसीमन का इंतजार नहीं किया जाना चाहिए। विपक्ष इसके लिए उन्हें पूरा समर्थन देने को तैयार है। ऐसा नहीं करने में कहीं यह महिला आरक्षण जुमला न बनकर रह जाए। सरकार को प्रतिबद्धता दिखाते हुए असल समय बताना चाहिए जब महिला आरक्षण विधेयक लागू होगा।
MadhyaBharat
22 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|