Since: 23-09-2009
कोलकाता। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी नेता राहुल गांधी की संभावित लोकसभा सीट को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है। सोमवार को उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा।
आईएनडीआई गठबंधन में शामिल केरल की पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने वायनाड सीट पर चुनाव लड़ने की बात कही है। पार्टी ने कहा है कि राहुल गांधी को यह सीट सहयोगी दलों के लिए छोड़नी चाहिए क्योंकि मुख्य मकसद भाजपा को हराना होना चाहिए। इस पर देशभर में विवाद छिड़ा हुआ है।
सोमवार को मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में अपने संसदीय क्षेत्र में अधीर चौधरी ने मीडिया से कहा कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी से भी चुनाव लड़ते रहे हैं और वायनाड से 2019 में वह चार लाख के अधिक वोटों के अंतर से जीते हैं। 2024 में वह कहां से चुनाव लड़ेंगे यह निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लेगा। इस बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है, ना ही कोई चर्चा की गई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |