Since: 23-09-2009
पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के लेखापाल रमेश प्रसाद शुक्ला को मंगलवार को शासकीय आवास पुलिस कंट्रोल रूम के सामने लोकायुक्त ने 3000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि आरोपित क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय पन्ना में पदस्थ लेखापाल रमेश प्रसाद शुक्ला द्वारा यह राशि बृजेश रैकवार पुत्र सुंदरलाल रैकवार से कुशल श्रमिक से उच्च कुशल श्रमिक का पदोन्नति व वेतन आदेश लागू कराने के एवज में मांगी गई थी। जिसके बाद आवेदिक बृजेश रैकवार पुत्र सुंदरलाल रैकवार ने सागर लोकायुक्त में आवेदन देकर शिकायत की थी। जिसके बाद मंगलवार को लोकायुक्त ने जाल बिछाते हुए उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े के नेतृत्व में यह कार्यवाई की गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
MadhyaBharat
26 September 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|