Since: 23-09-2009
श्रीनगर। भारत सरकार ने आईपीएस अधिकारी राकेश बलवाल को समय से पहले ही मणिपुर कैडर में वापस भेजने का आदेश दिया है।
भारत सरकार के उप सचिव के एक आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी (एमए-2012) राकेश बलवाल को एजीएमयूटी से मणिपुर कैडर में वापस भेज दिया गया है। आदेश की प्रति गृह मंत्रालय के प्रस्ताव के बाद पारित की गई है। गृह मंत्रालय के प्रस्ताव के लगभग एक महीने बाद कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है। राकेश बलवाल वर्तमान में एसएसपी श्रीनगर के पद पर तैनात हैं और अब उन्हें मणिपुर में तैनात किया जाएगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |