Since: 23-09-2009
गुना। शहर के एक निजी स्कूल में हिजाब पहनी छात्राओं का एक वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा कर दिया। शुक्रवार को उन्होंने स्कूल में नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही तहसीलदार और गुना कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
दरअसल, स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चियों ने हिजाब पहनकर डांस परफॉर्मेंस दी थी। इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने बच्चियों के हिजाब पहनने पर आपत्ति जताते हुए स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में विशेष धर्म का प्रचार किया जा रहा है। स्कूल के संचालक हिन्दू धर्म से आते हैं, इसके बावजूद भी वहां ऐसा कार्यक्रम हुआ। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |