Since: 23-09-2009
चंडीगढ़। पंजाब में किसान-मजदूर संगठनों का रेल रोको आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। 19 जत्थेबंदियों ने 17 जगह ट्रैक जाम कर दिया है। ट्रेनों का चक्का जाम होने से हजारों यात्री पंजाब के रेलवे स्टेशनों में फंस गए हैं। गुरुवार को 60 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं। आज 80 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 100 से अधिक का रूट बदला गया है।
किसान-मजदूर मोगा रेलवे स्टेशन, अजीतवाल व डगरू, होशियारपुर, गुरदासपुर व डेरा बाबा नानक, जालंधर कैंट, तरनतारन, संगरूर के सुनाम, पटियाला के नाभा, फिरोजपुर के बसती टैंकां वाली व मल्लांवाला, बठिंडा के रामपुरा फूल, अमृतसर के देवीदासपुरा व मजीठा, फाजिल्का, मलेरकोटला के अहमदगढ़ में ट्रैक पर जमा हैं। यह आंदोलन 30 सितंबर तक जारी रहेगा।
इस वजह से दिल्ली से अमृतसर, पठानकोट से अमृतसर और पंजाब से चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना से मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का आदि में रेल यातायात ठप है। किसानों का कहना है कि बाढ़ और बरसात से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इसलिए कम से कम प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा किसानों को दिया जाए। केंद्र बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 50 हजार करोड़ रुपये पंजाब को दे।
अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी को आज लुधियाना से चलाया गया, जबकि अमृतसर नंदेड़ सच्चखंड एक्सप्रेस को अंबाला से चलाया गया। इसी प्रकार शान-ए-पंजाब को लुधियाना से रवाना किया गया। अमृतसर-नई दिल्ली सुपरफास्ट को रद्द कर दिया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |