Since: 23-09-2009
रायपुर/बेमेतरा। जिले के विकासखंड साजा के ग्राम खैरझिटीकला में आज रविवार को लोकार्पण/भूमिपूजन एवं किसान सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 ग्राम पंचायतों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें मरतरा, अतरिया, बहेरा का, मल्दा, झाल, किरकी, टिपनी, राखी, सहसपुर, खुडमुडा, सिंगदेही, भिंभौरी एवं कुसमी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत किरकी को उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों के श्रेणी में राज्य स्तर पर 25 सितंबर 2023 को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर पीएस एल्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कमलेश मंडावी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल सहित सरपंच, सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |