Since: 23-09-2009
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को आरोप लगाया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस के लुभावने वादे से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है।
मायावती ने एक्स पोस्ट में कहा कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा के तरह-तरह के लुभावने वादे से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सवाल किया कि इन दलों ने पहले समय रहते क्यों नहीं लागू किए? इस प्रकार की घोषणाओं में गंभीरता कम व छलावा ज्यादा है। देश की जनता महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार की मार से त्रस्त है, लेकिन कांग्रेस व भाजपा दोनों जातीय गणना, ओबीसी एवं महिला आरक्षण को चुनाव में भुनाने में लगी हैं, ताकि अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल सकें।
मायावती ने कहा कि जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी कांग्रेस का नया चुनावी शिगूफा है। क्या आजादी के बाद से कांग्रेस ने कभी भी अपनी पार्टी एवं सरकार में इस पर अमल करके दिखाया। नहीं, तो फिर इन पर विश्वास कैसे? जबकि बसपा ने पार्टी एवं अपनी सरकार में इस सामाजिक न्याय को लागू करके दिखाया है।
MadhyaBharat
7 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|