Since: 23-09-2009
विदिशा। जिले के गंजबासौदा नगर में मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा के सामने हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मचारियों से लूट का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि दो बैंक कर्मी भारी मात्रा में नगदी लेकर बैंक जा रहे थे। इसी दौरान एसबीआई के सामने दो बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए उनसे पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। लेकिन असफल होने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल में बैठकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के दो कर्मचारी 35 लाख रुपये कैश लेकर बैंक जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवक ने उनका रास्ता रोक लिया। एक आरोपित ने मोटरसाइकिल चालू रखी थी जिससे लूट के बाद फौरन भागने में आसानी हो सके। वहीं दो आरोपितों ने कर्मचारियों से रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन कर्मचारी बैग को बचाते रहे। छीनाझपटी के बीच खुद को असफल होता देख आरोपितों ने फायरिंग शुरु कर दी। हालांकि कर्मचारी साहस दिखाते हुए पैसे बचाने में सफल रहे। घटना के बाद लुटेरे हवाई फायर करते हुए मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग निकले।
बैंक कर्मियों ने फौरन इस मामले की शिकायत जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |