Since: 23-09-2009
बारामूला। सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले में द रेजिस्टेंस फ्रंट के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी। आतंकवादी सहयोगी के कब्जे से 2 हथगोले और 40,000 रुपये की नकदी बरामद की गई है।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि 10 अक्टूबर को उशकारा क्षेत्र में आतंकवादी की आवाजाही के एक विशिष्ट इनपुट पर बारामूला पुलिस, सेना की 46 राष्ट्रीय राइफल्स, और सीआरपीएफ की 53 बीएन द्वारा एक संयुक्त नाका स्थापित किया गया था।
नाका चेकिंग के दौरान पैदल नाका पॉइंट की ओर आ रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। पुलिस पार्टी और सुरक्षा बलों को देखकर संदिग्ध व्यक्ति ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क नाका पार्टी ने उसे पकड़ लिया।
प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसकी पहचान उशकारा बारामूला निवासी मुदासिर अहमद भट के रूप में हुई। उसकी तलाशी के दौरान 2 हथगोले और 40,000 रुपये की नकदी मिली। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में पुलिस स्टेशन बारामूला में धारा यूए (पी) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई है।
MadhyaBharat
11 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|