Since: 23-09-2009
मुंबई। महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री छगन भुजबल को मोबाइल पर फिर से धमकी मिलने के बाद अंबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।
अंबाद पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघ ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि मंत्री के सहायक अंबादास खैरे की शिकायत के आधार पर भुजबल को मिली धमकी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपित का सुराग मिल गया है और पुलिस परभणी के लिए रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने मंत्री छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए दी थी। इसी आधार पर उनके सहायक अंबादास खैरे ने मामला दर्ज करवाया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।
MadhyaBharat
15 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|