Since: 23-09-2009
अशोकनगर। शहर के बायपास रोड़ पर टायर के फैक्टरी में 24 घंटे तक लगी भीषण आग लगने की घटना के तीसरे दिन रविवार को एक जला हुआ कंकाल मिला है। पुलिस ने कंकाल के पास ही एक चश्मे की फे्रम, जला हुआ मोबाइल तथा बेल्ट का कुंदा मिलना बताया गया है। पुलिस ने कंकाल मिलने की पुष्टि के साथ इस बात का इस पुष्टि नहीं की है कि कंकाल किसका है, खुलासा जांच उपरांत ही हो सकेगा।
दरअसल, शहर के बायपास रोड़ पर शुक्रवार शाम आनंद टायर फैक्टरी में अचानक भीषण आग लग गई थी, जो 24 घंटे के बाद नियंत्रण में आ सकी थी। वहीं फैक्टरी से लगकर निजी अस्पताल का कुछ हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया था। शहर में उक्त भीषण आग की घटना के बाद तीन दिनों तक अफरा-तफरी का माहौल रहा है। आग लगने के दिन से ही एक व्यक्ति के आग की चपेट में आने की आशंका शहर भर में रही। उक्त आशंका पर पुलिस द्वारा फैक्टरी में आग बुझने के दो दिन बाद आग में स्वहा हो चुकी टायर फैक्टरी की तलाशी ली गई। तत्पश्चात गहन तलाशी पर एक जला हुआ कंकाल मिला। कंकाल के पास ही एक चश्मे की फे्रम, जला हुआ मोबाइल तथा बेल्ट का कुंदा मिला बताया गया है।
पुलिस द्वारा कंकाल को एकत्रित कर जिला अस्पताल भेजा। बताया गया है कि कंकाल के डीएनए जांच रिपोर्ट आने पर कंकाल का खुलासा हो सकेगा।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |