Since: 23-09-2009
कोलकाता। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में अपने संसदीय क्षेत्र की एक खाली सड़क पर बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना है और हाथ छोड़कर बाइक चला रहे हैं जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हुआ है, जिसे लेकर अधीर चौधरी ने रविवार को अपनी सफाई दी है।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस मुझे दंडित करती है तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस जगह मैं बाइक चला रहा था वहां कोई नहीं था। मैंने लंबे समय के बाद सवारी की, क्योंकि उस जगह से मेरी यादें जुड़ी हुई हैं।
क्या कहना है जिला पुलिस का
इस बारे में मुर्शिदाबाद जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि अधीर चौधरी के खिलाफ कार्रवाई के बारे में सोचा जा रहा है।
भाजपा ने उठाए सवाल
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि नेताओं का बर्ताव उदाहरण सेट करने वाला होना चाहिए। अधीर चौधरी जिम्मेदार नेता हैं। उन्होंने ऐसा क्यों किया समझ में नहीं आ रहा।पुलिस कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल पुलिस से कुछ भी अच्छा करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |