Since: 23-09-2009
राजौरी। राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग फटने से सेना का एक जवान घायल हो गया। पास के सैन्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हवाई मार्ग से कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है।
सैन्य अधिकारी ने कहा कि राइफलमैन गुरुचरण सिंह नौशहरा सेक्टर के कलसियान गांव में गश्त पर था। इस दौरान जवान का पैर गलती से बारूदी सुरंग पर पड़ गया, जिसके चलते वह घायल हो गया है। उसे पहले पास के सैन्य अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे विशेष उपचार के लिए हवाई मार्ग से कमांड अस्पताल उधमपुर ले जाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंगों का उपयोग किया जाता है। कभी-कभी बारिश के कारण बारूदी सुरंगें जमीन में ऊपर की ओर आ जाती है, जिससे विस्फोट होते हैं।
MadhyaBharat
15 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|