Since: 23-09-2009
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में फुटबॉल की खुमारी किसी से छिपी नहीं है। इसी वजह से राज्य की वैश्विक पहचान बन चुकी दुर्गा पूजा में ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो पहुंचे हैं। यह तीन बार के बैलन डी'ओर विजेता की फुटबॉल के दीवाने शहर कोलकाता की पहली यात्रा थी। इसके पहले कोलकाता ने पेले, डिएगो माराडोना और लियोनेल मेस्सी सहित कई दिग्गजों की मेजबानी की है।
वर्ष 2002 विश्व कप विजेता का शहर के श्री भूमि पूजा पंडाल में प्रशंसकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। रोनाल्डिन्हो ने श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। उन्हें पंडाल परिसर में अन्य लोगों के साथ थिरकते देखा गया। रोनाल्डिन्हो कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर हैं। महान फुटबॉलर ने तृणमूल कांग्रेस विधायक सुजीत बोस के साथ भी फुटबॉल खेला।
बाद में रोनाल्डिन्हो ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की। कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचकर उन्होंने मुलाकात की। सीएम ने ओढ़ाकर उनका स्वागत किया है।
रोनाल्डिन्हो ने अक्टूबर की शुरुआत में कोलकाता की अपनी पहली यात्रा की घोषणा की थी। 43 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया, "सभी को नमस्कार, मैं इस अक्टूबर के मध्य में कोलकाता की अपनी पहली यात्रा करूंगा।"
उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि कोलकाता में बड़ी संख्या में ब्राजील के प्रशंसक हैं और मैं उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं।"
उन्होंने आगे कहा कि वह शहर के आइकन सौरव गांगुली से "क्रिकेट सीखना" चाहेंगे।
उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है और इस बार मैं बंगाल के ''दादा'' से क्रिकेट सीखना चाहता हूं।
MadhyaBharat
16 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|