Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का मंहगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा रेलवे के अराजपत्रित कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस मिलेगा।
मंत्रिमंडल ने आज रबी सीजन की छह फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की है। तिलहन, सरसों पर 200 रुपये, गेंहू पर 150 रुपये और चने पर 105 रुपये की वृद्धि की गई है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी।
MadhyaBharat
18 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|