Since: 23-09-2009
झाबुआ। आज स्वयं भू माता के दरबार में मां की कृपा से ही आया हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हे माता आप स्वयंभू हो, हम सब पर आशीर्वाद की वर्षा करना, और है मां ऐसी कृपा करना कि हमारी जनता की जिंदगी में सुख, समृद्धि आए, ओर इनके पांव में एक कांटा भी न गड़ने पाए। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को इस प्रार्थना के साथ जिले के थान्दला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवीगढ़ में अपना संक्षिप्त उद्बोधन दिया।
मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को ग्राम देवीगढ़ में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में आए थे और नवरात्र पर्व के दौरान जिले के प्रसिद्ध एवं अति प्राचीन स्थल श्री स्वयंभू माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वहां उपस्थित जन समुदाय को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चूंकि विलंब से देवीगढ़ पहुंचे थे, इसलिए उन्होंने क्षमा याचना करते हुए सीधे तौर पर कहा कि आज मुझे जल्दी लौटना होगा, किंतु वादा करता हूं कि थांदला में कलसिंह भाबर के लिए आशीर्वाद मांगने फिर आऊंगा और रोड शो भी करूंगा। उन्होंने थांदला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कलसिंह भाबर को विजयी बनाने की अपील भी की।
इस अवसर पर उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि जिले के देवीगढ़ में श्री स्वयंभू माता लोक का भव्य निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा का जल अलीराजपुर के बाद अब झाबुआ जिले में भी आएगा। इसके लिए सर्वे करीब पूर्ण हो चुका है।
चौहान ने भाजपा के जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं थांदला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कलसिंह भाबर की अस्पताल को विकसित स्वरूप दिए जाने की मांग के संदर्भ में कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में जहां स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर स्वरूप प्रदान किया है, वहीं सी एम राइज स्कूल के माध्यम से उच्चतम शिक्षा प्रतिमानों को भी स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि थांदला के सिविल अस्पताल को स्पेशलिटी अस्पताल में परिवर्तित कर सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसा एक्ट के तहत अब ग्राम सभा के अनुमोदन पर वन भूमि के पट्टे दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए एवं प्रदेश की लाडली बहनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा लाडली बहना योजनांतर्गत बहनों को राशि दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे, किन्तु मैं डंके की चोंट पर बहनों के खाते में राशि डालूंगा, ओर यह राशि बढ़ाकर रूपए तीन हजार तक कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा श्री स्वयंभू माता मंदिर में पूजा के बाद कन्या पूजन का आयोजन भी रखा गया था, किन्तु जल्दबाजी के चलते मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बगैर कन्या पूजन किए ही वापस लौट गए। बाद में आयोजकों एवं मंदिर में अनुष्ठान कर रहे पंडित जनों ने वहां मौजूद कन्याओं के पूजन की रस्म पूरी की।
MadhyaBharat
19 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|