Since: 23-09-2009
हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को यहां कहा कि तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सीधा मुकाबला सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से है। उन्होंने पेद्दापल्ली जिले के मंतिनी में बस यात्रा में भाग लेते हुई कई चुनाव क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और एक जनसभा को भी संबोधित किया।
राहुल गांधी ने दावा किया कि तेलंगाना में अगली सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। राहुल ने कहा कि उन्होंने संसद में ओबीसी के मुद्दे पर कई प्रश्न पूछे थे। उन्हें जो जानकारी मिली उसके अनुसार 90 अधिकारियों में ओबीसी के सिर्फ तीन अधिकारी शासन में हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर वह राज्य में जातिगत जनगणना करवा कर उन्हें उचित न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।
राहुल ने अन्य एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और बीआरएस के बीच मौन सहमति होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा संसद में जो चाहती थी, बीआरएस ने वही किया। इस क्रम में उन्होंने कृषि कानून, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर बीआरएस द्वारा भाजपा को समर्थन देने का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सबसे बड़ा सबूत यह है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई, ईडी या आयकर की कोई जांच नहीं है जबकि देश में विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसे कई मामले दर्ज हैं।
राहुल ने कहा कि मेरे खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं। मेरा घर छीन लिया गया और मुझे लोकसभा से अयोग्य करार दे दिया गया लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई मामला नहीं है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर आप बीआरएस के लिए वोट करेंगे तो वह भाजपा के खाते में जाएगा। उन्होंने कह कि भाजपा के साथ कांग्रेस की लड़ाई विचारधारा की है और कांग्रेस भाजपा की विचारधारा का विरोध करती है।
राहुल ने कहा कि भाजपा देशभर में कांग्रेस पर हमले कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं को निशाना बनाया जाता है और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि कांग्रेस विचारधारा की पार्टी है और हम भाजपा के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक तथा हिमाचल प्रदेश में भाजपा को हराया। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम में आगामी के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराएगी। उन्होंने 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा घोषित छह गारंटी पर भी बात की। इनमें महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा शामिल है।
MadhyaBharat
20 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|