Since: 23-09-2009
पटना। बिहार के नालंदा में हिलसा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ गईं लेकिन ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ दिखाई और तुरंत ट्रेन को ब्रेक लगा दिया, जिससे अनहोनी टल गई। घटना के पीछे स्टेशन मास्टर की लापरवाही सामने आ रही है।
बताया गया है कि शनिवार को मगध एक्सप्रेस इस्लामपुर जाने के लिए हिलसा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर खड़ी थी। इस बीच इस्लामपुर की ओर से एक मालगाड़ी हिलसा स्टेशन पर पहुंच गई। एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने के बाद दोनों गाड़ियों के पायलट ने समझदारी से काम लिया। मालगाड़ी के पायलट ने रफ्तार कम कर दी, जिससे दोनों ट्रेनों की टक्कर होने से बच गई। रेल यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना था कि यदि समय रहते ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ का परिचय नहीं दिया होता तो सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पटना रेलखंड पर बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |