Since: 23-09-2009
गौतमुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 01 बजे हुई। रबूपुरा थाना क्षेत्र स्थित जेवर की ओर जीरो प्वाइंट से 25 किलोमीटर दूरी पर एक कार (डीएल थ्री सीसी 7136) में पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों में दिल्ली के जेजे कॉलोनी फेस-3 निवासी उपेंद्र बैठा (38), बिजेंद्र बैठा (36) एवं उनकी पत्नी कांति देवी (30), बेटी ज्योति (12) और सुरेश (45) हैं। घायलों में उपेंद्र का बेटा सूरज, बिजेंद्र के पुत्र आयुष और आर्यन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक वैन में सवार होकर सभी दिल्ली से झारखंड जा रहे थे तभी यमुना एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
MadhyaBharat
21 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|